अमृतसर ब्लास्ट के चलते निरंकारी भवनों की सुरक्षा बढ़ाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 09:28 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): अमृतसर साहिब के गांव अलदीवाल में निरंकारी मिशन के सत्संग घर पर चल रहे सत्संग दौरान हुए कुछ अज्ञातों द्वारा हमले के बाद सुरक्षा एजैंसियां और भी चौकस हो गई हैं और पंजाब पुलिस की ओर से रैड अलर्ट जारी करते हुए निरंकारी घरों के साथ-साथ पूरे राज्य में सुरक्षा प्रबंध बढ़ा दिए हैं। 

उधर डी.एस.पी. (हैडक्वार्टर) गुरजीत सिंह ने दोदा, गिलजेवाला और आसपास के क्षेत्र में पड़ते निरंकारी भवनों का दौरा किया और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के अंदर पड़ते हर निरंकारी भवन के लिए विशेष तौर पर सुरक्षा लगाई गई और किसी भी शरारती या समाज विरोधी तत्व को अमन शांति भंग करने के लिए सिर नहीं उठाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों मुताबिक निरंकारी भवनों के अलावा हर जरूरी स्थानों पर सुरक्षा प्रबंध कर दिए गए हैं और पुलिस की ओर से नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों और हर संदिग्ध की सख्ती के साथ जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News