जिले में 'मौत' बांट रहा पेपर मिल का प्रदूषण

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 05:28 PM (IST)

फरीदकोट(संध्या): मुक्तसर साहिब से मलोट रोड पर स्थानीय क्षेत्र में बनीं पेपर मिल से निकल रहा धुआं एवं उड़ती राख से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फ़ैक्ट्री का दूषित पानी जहां जमीनों पर असर डालता है वहीं इसकी बदबू के कारण सड़क से गुज़रना भी आसान नहीं रहता।

पेपर मिल के साथ रहते लोगों नें बताया कि धुएं एवं बदबू से बीमारियां फैलने व मशीनों की आवाज से उनके बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती। एक वाहन चालक विक्रम कुमार का कहना है कि धुएं और बदबू के कारण कई लोग बीमारी का शिकार हो रहे है।

इस संबंधित कुछ दिन पहले प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एस.डी.ओ. दलजीत सिंह से बात की गई थी तो उन्होने मिल से किसी भी तरह से धुएं  प्रदूषण को  हानिकारक मानने से इंकार कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News