30 हजार नशीली गोलियों सहित 3 काबू

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 09:11 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब/मलोट(तनेजा, दर्दी, जुनेजा): जिला पुलिस प्रमुख मनजीत सिंह ढेसी की हिदायतों पर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशों के खिलाफ अभियान दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते नशीली गोलियों सहित 3 लोगों को काबू किया, जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग लक्खेवाली साइड नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली गोलियां लेकर जा रहे थे, जिस पर पुलिस ने तुरंत वहां नाकाबंदी कर दी। वहां उन्होंने एक इनोवा गाड़ी (नंबर पी.बी. 13 बी.सी. 6284) को आते देखा, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस दौरान गाड़ी रोककर उसमें सवार 4 लोग पीछे की ओर भाग खड़े हुए। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए 3 को काबू कर लिया, जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 30 हजार नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली गोलियां बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह निवासी पांका, सङ्क्षलद्र सिंह निवासी कानियांवाली (फाजिल्का), सरबजीत सिंह उर्फ गग्गू मदरसा के तौर पर हुई है, जबकि प्रदीप पप्पी निवासी श्री मुक्तसर साहिब मौके से फरार हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News