पुलिस को मिली सफलता, लाहन सहित 2 काबू
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 11:19 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब : एस.एस.पी. हरमनबीर सिंह गिल द्वारा लोगों की सुरक्षा को मुख्य रखते हुए नशे के सौदागरों व बुरे तत्वों के खिलाफ मुहिंम शुरू की गई थी, जिसके तहत पुलिस की विभिन्न पार्टियां बनाकर संदिग्ध जगहों, घरों व जिलों के सरहदों पर नाकाबंदी करके तलाशी की जा रही है।
इसी को मुख्य रखते बलकार सिंह डीएसपी मलोट की निगरानी में इंस्पेक्टर मलकीत सिंह थाना लक्खेवाली व पुलिस पार्टी द्वारा 300 लीटर लाहन सहित 2 व्यक्तियों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार एएसआई प्रीतम सिंह व पुलिस पार्टी थाना लक्खेवावली द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में गांव नंदगढ़ में मौजूद थे तो खुफिया सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा गांव चक शेरेवाला सेमनाला पर सरकंडों की तलाशी करने पर 300 लीटर लाहन बरामद हुई, जिस पर पुलिस द्वारा 2 सगे भाई मनप्रीत सिंह व बलजिंदर सिंह वासी ढाणी पाकां जिला फाजिल्का को काबू किया, जिस पर एक्साईज एक्ट के तहत थाना लक्खेवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here