Punjab के Bus Stand पर पुलिस की Raid, यात्रियों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 04:14 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बस स्टैंड पर अचानक पुलिस की रेड होने से हड़कंप मच गया। मामला जिला फरीदकोट से सामने आया है, जहां पुलिस ने रेड कर यात्रियों में के सामान की तलाशी ली और इस दौरान आने जाने वाली गाड़ियों की भी चेकिंग की गई है। वहीं पुलिस बस में बैठे यात्रियों व बस स्टैंड पर मौैजूद यात्रियों के सामान की चेकिंग की।
मौके पर पुलिस टीम द्वारा आसपास के पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों की जांच व संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि इस दौरान खासकर दूसरे राज्यों से आने वाली बसों की जांच की गई है। असामाजिक तत्वों नकेल कसने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है। इसी के चलते आज कोटकपूरा व जैतो के बस स्टैंड पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया है। पुलिस का कहना है कि, बस स्टैंड पर आगे भी ऐसे ही औचक रेड की जाएगी, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। इस दौरान पुलिस ने लोगों से उनका सहयोग करने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here