पंजाब में घने कोहरे का कहर, Students और स्टाफ से भरी कॉलेज बस के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 01:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में घने कोहरे के कारण सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला फरीदकोट जिले से सामने आया है, जहां आज सुबह-सुबह घने कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज बस की ट्रक के साथ भयानक टक्कर हो गई, जिससे मौके पर ही चीख पुकार मच गई। हादसा इतना भयानक था कि, बस के परखच्चे तक उड़ गए।  

PunjabKesari

हादसे का शिकार हुई बस बाबा फरीद यूनिवर्सिटी बठिंडा जा रही थी, जिसमें कॉलेज स्टाफ और छात्र सवार थे। इसी बीज गिद्दड़बाहा-मलोट रोड पर थेहड़ी के नजदीक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। मौके पर स्टाफ, छात्र, ड्राइवर और लाइब्रेरियन घायल हो गए। वहीं गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस संबंधी जानकारी देते हुए बस ड्राइवर ने कहा कि, विजिबिलिटी जीरो होने के चलते सड़क किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। इसी कारण सड़क किनारे ट्रक से बस टकरा गई। हादसे में ड्राइवर और स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि छात्रों को भी मामूली चोटें आईं। घायल स्टाफ को बठिंडा रेफर कर दिया गया है। 

PunjabKesari

आपको बता दें घने कोहरे के चलते आज जालंधर में भी भयानक हादसा हो गया। पी.ए.पी. चौक में पंजाब रोडवेज और प्राईवेट बस की टक्कर हो गई। हादसे में बस के परखच्चे तक उड़ गए। ये भी बता दें कि, मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ जगहों पर कोहरा गिर सकता है, जिससे विज़िबिलिटी कम हो सकती है। मौसम विभाग ने इस दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, 24 दिसंबर को कोहरे की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है। राज्य के ज्यादातर जिलों में बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। खासकर सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बहुत कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल ट्रैफिक पर असर पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को कोहरे के दौरान गाड़ी चलाते समय बहुत सावधानी बरतने, गैर-जरूरी यात्रा से बचने और मौसम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी है।

 

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News