पावरकॉम पैंशनरों ने सरकार व मैनेजमैंट विरुद्ध की नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 11:47 AM (IST)

 श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना, दर्दी): पैंशनर्ज एसोसिएशन पंजाब राज्य पावरकॉम मंडल बॉडी श्री मुक्तसर साहिब की बैठक मंडल प्रधान बूटा सिंह की अध्यक्षता में 132 के.वी. कालोनी कार्यालय श्री मुक्तसर साहिब में हुई।

इस दौरान प्रधान बूटा सिंह, सर्कल सचिव जोङ्क्षगद्र सिंह, हंसराज प्रांतीय नेता, सचिव सुखदेव सिंह, प्रैस सचिव बलदेव सिंह, मेजर सिंह, गुरदेव सिंह, विजय सोई, जय गोपाल, राम शरण व सुखविंद्र कौर आदि वक्ताओं ने पंजाब सरकार व मैनेजमैंट कमेटी की सख्त शब्दों में निंदा  करते हुए कहा कि सरकार व मैनेजमैंट पैंशनरों की मांगें मानने की बजाय टाल-मटोल वाली नीति अपना रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वक्ताओं ने बताया कि 10 दिसम्बर को पटियाला मुख्य कार्यालय के आगे धरना लगाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में पैंशनर शिरकत करेंगे। उन्होंने समूह पैंशनरों को 10 दिसम्बर को प्रांतीय कमेटी के तय प्रोग्राम अनुसार पटियाला हैड ऑफिस पर लगाए जा रहे धरने में पहुंचने का आह्वान किया। पैंशनरों ने पंजाब सरकार व पावरकॉम मैनेजमैंट विरुद्ध नारेबाजी करते हुए 22 माह का डी.ए. का बकाया देने, बिजली यूनिट में कर्मचारियों को रिवायत देने, मैडीकल भत्ता बढ़ाने व कैशलैस योजना देने की मांग की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News