स्वाइन फ्लू से मौतों का सिलसिला लगातार जारी

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 02:09 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): मलोट में स्वाइन फ्लू से 55 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत के बाद अस्पताल के बुरे प्रबंधों का बड़ा सच सामने आया है। मृतक के परिवार का आरोप है कि उनके मरीज को स्वाइन फ्लू होने बारे अंतिम समय तक नहीं बताया गया व जब उनको पता चला तो समय निकल चुका था। मलोट उप मंडल में स्वाइन फ्लू से मौतों की संख्या बढ़ जाने के बावजूद स्थानीय सिविल अस्पताल का स्टाफ अभी नींद में से बाहर नहीं आया।

गत दिवस स्वाइन फ्लू से मरने वाले रतन लाल का लंबे समय से अस्पताल में उपचार चल रहा था, परंतु जब उसे फरीदकोट मैडीकल कालेज जाने की सलाह दी तब तक समय निकल चुका था। मृतक के बेटे सूरज सोनी का कहना है कि कल फरीदकोट मैडीकल कालेज पहुंचने पर ही वहां उनको डाक्टरों ने स्वाइन फ्लू होने बारे बताया व थोड़े समय बाद उसके  पिता की मौत हो गई। परिवार का कहना है कि जब मैडीकल कालेज पहुंचते ही उनको स्वाइन फ्लू की बीमारी होने की बात बता दी थी तो मलोट सिविल अस्पताल में उनको पहले क्यों नहीं बताया गया। बेशक मलोट सिविल अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी अभी तक रत्न लाल को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि नहीं कर रहे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने संस्कार में शामिल लोगों को मास्क बांटे व अपनी निगरानी में अंतिम संस्कार करवाया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सदस्यों व अन्य संपर्क व्यक्तियों को दवाई भी बांटी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News