बिगड़ती कानून व्यवस्था, चोरों ने डेढ़ दर्जन से अधिक आढ़त की दुकानों के शटर व कैश पेटियां तोड़ी

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 11:13 AM (IST)

मलोट : शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन व दिन बिगड़ती जा रही है। लोहड़ी से पहली रात चोरों ने मलोट की अनाज मंडी में एक दर्जन से अधिक दुकानों के शटर तोड़कर नकदी वाली पेटीयां तोड़ दी।

इस संबंध में किसी दुकान से नकदी आदि की बड़ी चोरी की खबर नहीं है, लेकिन दुकानों के शटर, पेटीयां , काउंटर व कैबिनो की तोड़-फोड़ से काफी नुक्सान हुआ है। एक दुकान के शटर पर सेंसर लगा होने कारण अलार्म बजते ही दुकानदार मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद चोर फरार हो गए। जितनी दुकानें तोड़ी गई हैं, उससे लगता है कि यह कार्रवाई किसी बड़े गिरोह की है और चोरों की संख्या ज्यादा हो सकती है।

इस संबंध में राइस मिलर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व आढ़ती विनोद कुमार गर्ग ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने अनाज मंडी में नंबर 3 से 23 नंबर तक की आढ़त की दुकानों के ताले तोड़ कर अंदर घुसने के बाद आलमारी व केबिन तोड़ दिए और नकदी चुराने का प्रयास किया। चोरों की कार्रवाई चल ही रही थी कि सुबह करीब 4 बजे नवदीप कुमार सुखीजा नामक व्यक्ति की दुकान नंबर 21 का शटर तोड़ते समय उसके मोबाइल फोन में सैंसर लगा होने के कारण अलार्म बजा, जिस पर उन्होंने दुकान के बाहर पहुंचकर हवा में फायरिंग कर दी, जिस पर चोर भाग गए।

हालांकि चोरों ने दुकानों के सीसीटीवी कैमरे उल्टे कर दिए थे, लेकिन फिर भी कई दुकानों में उनकी फुटेज आ गई है।आढती और आम आदमी पार्टी के नेता रमन सपरा ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मौके पर पहुंचने के बाद दुकानदार के उन्होंने सामने से हमला करने की कोशिश की।

इस संबंध में आढती एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्हों ने एस.डी.एम. मलोट व मार्कीट कमेटी सचिव से मांग की है के अनाज मंडी के बाहर बनी झुग्गियों को हटाई जाए। थाना सिटी मलोट के मुख्य अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि पुलिस से शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News