गांव निवासी बोले, न हुई निकासी तो सरकारी दफ्तरों में फैंक देंगे गंदा पानी

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 11:33 AM (IST)

कोटकपूरा (नरेन्द्र): नजदीकी गांव ढिल्लवां कलां में छप्पड़ों के गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर समूह गांव वासियों द्वारा नौजवान भारत सभा के नेतृत्व में  धरना लगाया गया।इस दौरान पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के नेता केशव आजाद ने कहा कि जब 10 सितम्बर को गांव वासियों ने हाईवे जाम किया था तो बी.डी.पी.ओ. ने लिखित रूप में भरोसा दिलाया था कि ब्लाक समिति व जिला परिषद के चुनावों के बाद छप्पड़ों के गंदे पानी की निकासी का काम शुरू कर दिया जाएगा, परंतु मतदान खत्म होने के बाद मसले का हल तो क्या करना था प्रशासन ने उलटा लोगों पर पर्चे दर्ज कर दिए हैं।

इस मौके नौजवान भारत सभा के जिला नेता नौनिहाल सिंह ने कहा कि संघर्ष करते गांव वासियों पर पर्चे दर्ज करके लोगों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार व प्रशासन ने इस गंभीर समस्या का तुरंत हल न किया तो गांव वासियों द्वारा इन छप्पड़ों का गंदा पानी टैंकरों में भरकर सरकारी दफ्तरों में फैंका जाएगा। इस दौरान माइकल ढिल्लवां की टीम द्वारा नाटक भी पेश किए गए। इस अवसर पर राजविन्द्र सिंह, अमृत पाल सिंह बाली, रणजीत सिंह, रजिन्द्र सिंह, गुरजिन्द्र सिंह गोल्डी, वकील सिंह, महेन्द्र सिंह, सुखजीत सिंह, नवदीप सिंह, हरजीत सिंह व जीत सिंह फौजी सहित भारी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News