पुलिस की कार्रवाई, नशीली गोलियों सहित 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 03:46 PM (IST)

फिरोजपुर : सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने ए.एस.आई. गुरचरण सिंह के नेतृत्व में मोटरसाइकिल पर आ रहे एक व्यक्ति को काबू कर उससे 500 नशीली गोलियां बरामद की हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. गुरचरण सिंह ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए गुरदित्ती वाला हेड सड़क से आगे गांव चहल को जाती सड़क पर पहुंची तो पुलिस पार्टी ने एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता देखा।         

वह पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया और मोटरसाइकिल को पीछे की ओर भगाने लगा, जिसे शक के आधार पर काबू कर जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम बलविंदर सिंह उर्फ ​​बिंदर बताया। उसकी तलाशी लेने पर 500 नशीली गोलियां बरामद हुईं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नामजद व्यक्ति के खिलाफ थाना मल्लांवाला में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News