पुलिस की कार्रवाई, सीमावर्ती गांवों से करोड़ों की हेरोइन सहित 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 12:20 PM (IST)

फाजिल्का : स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाना फाजिल्का पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर के सहयोग से दो युवकों को 500-500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हैरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रुपए है। दर्ज एफ.आई.आर. के अनुसार, जब स्टेट स्पैशल ऑपरेशन सेल फाजिल्का और काउंटर इंटैलीजैंस फिरोजपुर की टीम संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में जा रही थी, तो बस्ती निजामदीन वली जीरा-फिरोजपुर रोड के साथ रेलवे रोड के साथ लिंक रोड से होते हुए आ रहे थे तो पुलिस पार्टी जब गवर्नमैंट कॉलेज गांव मोहकम खानवाला थाना कुलगाड़ी फिरोजपुर के पास पहुंची तो सामने से दो व्यक्ति सड़क से आते दिखे।

जो अचानक पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए और लघु शंका करने के बहाने रेलवे के निचले स्थान पर जाकर बैठने लगे। पुलिस पार्टी ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम संदीप सिंह उर्फ लाला निवासी गांव मुंबे के थाना सदर फाजिल्का और परमजीत सिंह उर्फ भुट्टी निवासी आसफवाला फाजिल्का बताया।

जिसका डी.एस.पी एस.एस.ओ.सी. शक के आधार पर फाजिल्का की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो संदीप सिंह उर्फ लाला की पहनी कमीज और पैंट के उपर से पहनी कोटी के नीचे से एक काले साफे को खोलकर चेक किया गया तो उस में से पीले रंग की टेप लगी और नाईलोन की रस्सी से बंधे एक पैकेट में से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

इसी तरह जब परमजीत सिंह उर्फ भुट्टी की अलग से तलाशी ली गई तो उसके पहने हुए जैकेट के नीचे बंधे सफेद मोमी लिफाफे में से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार दोनों युवक भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती गांव के रहने वाले हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News