लाखों रुपए के अंतरराष्ट्रीय मूल्य की हेरोइन सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 05:40 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर में नशे और नशा तस्करों के खिलाफ एस.एस.पी. सौम्या मिश्रा की दिशा निर्देशों अनुसार अभियान चलाते हुए थाना आरिफके की पुलिस ने ए.एस.आई. सतपाल सिंह के नेतृत्व में दो कथित नशा तस्करों को मोटरसाइकिल पर आते से गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि थाना आरिफके की पुलिस पार्टी जब ए.एस.आई. सतपाल सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए सतलुज दरिया के पुल बंडाला के पास पहुंची तो वह पुलिस पार्टी को एक बिना नंबरी बुलेट मोटरसाइकिल पर आते दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए जो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए और अपना मोटरसाइकिल पीछे की ओर भगाने लगे जिन्हें पुलिस ने शक के आधार पर काबू कर लिया और जब पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम जसकरण सिंह उर्फ करण वासी गांव कलस थाना खेमकरण और हरपाल सिंह भाला वासी गांव करीमपुरा थाना खेमकरण बताया जिन से तलाशी लेने पर 190 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों कथित नशा तस्करों से पूछताछ की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई है हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News