भारत-पाक सीमा पर 25 करोड़ की हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 05:27 PM (IST)

फिरोजपुर (मनदीप,कुमार): फिरोजपुर भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की 29 बटालियन ने पाकिस्तान की ओर से आई 5 किलो ग्राम हैरोइन बरामद की है। जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 25 करोड़ के करीब है। यह हैरोइन फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के पास पढ़ती बीएसएफ की चैक पोस्ट मस्ता गट्टी के पास से बरामद की गई है। 

जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 29 बटालियन ने भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की चैक पोस्ट मस्ता गट्टी के पास लगी फेंसिंग की बी.पी नंबर 202/5 के पास से सर्च ऑप्रेशन के दौरान दस पैकेट वजन 5 किलोग्राम हैरोइन बरामद की है। मालूम हो कि बीएसएफ द्वारा अभी भी भारत-पाक सीमा पर सर्च आप्रेशन जारी है और अभी ओर भी हैरोइन बरामद होने की संभावना जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News