वृद्धाश्रम में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 06:06 PM (IST)

अबोहर : लाइन पार क्षेत्र में स्थित एक वृद्धाश्रम में आज बाद दोपहर अचानक आग लग गई। इस कारण आश्रम में रहते लोगों में भगदड़ मच गई। इसकी सूचनी मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना के कारण किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। जानकारी देते हुए समर्थ एवं उद्भव आवास के सेवादार रजत लूथरा ने बताया कि आश्रम के प्रवेश द्वार के पास लगाए गए बिजली की मीटर के कंट्रोल बोर्ड में अचानक आग लग गई।

इस कारण आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों में दहशत फैल गई पर आश्रम के स्टाफ ने आस-पास के लोगों की मदद से तुरंत बुजुर्गों और बच्चों को बाहर निकाला और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। रजत लूथरा ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News