रेलगाड़ी की चपेट में आने से सैनिक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 11:25 AM (IST)

अबोहर: बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के गांव बहावलबासी के निकट आज सुबह रेलगाड़ी की चपेट में आने से थल सेना के एक जवान की मौत हो गई। मौके पर पहुंची जी.आर.पी. व समाज सेवी संस्था नर सेवा-नारायण सेवा समिति के सदस्यों ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

मृतक की पहचान उसके पास मिले ए.टी.एम. कार्ड व अन्य दस्तावेजों से हुई। मामले की जांच कर रहे जी.आर.पी. के हवलदार भजन लाल ने बताया कि श्रीगंगानगर में थल सेना में तैनात तमिलनाडु निवासी 27 वर्षीय सिपाही राहुल कुमार डी. आज सुबह अचानक ट्रेन से गिर गया, जो ट्रेन से कटने के चलते बुरी तरह घायल हो गया।

सुबह करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि लाइनों के बीच एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे और समाज सेवी संस्था नर सेवा-नारायण सेवा समिति को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस व समिति के सदस्यों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है। हवलदार भजन लाल ने बताया कि श्रीगंगानगर में सेना के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News