Accident : सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत, परिवार का हाल बेहाल

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 05:55 PM (IST)

फिरोजपुर :  फिरोजपुर के गांव रत्ता खेड़ा पंजाब सिंह वाला के एरिया में हुए सड़क हादसे में 25 वर्ष के युवक गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की मौत को लेकर थाना घल्ल खूर्द की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी देते एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई बलबीर सिंह पुत्र जेठू सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि उसका लड़का गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी साइकिल पर अपने ससुराल गांव शहजादी गया हुआ था और जब वापस आ रहा था तो किसी अज्ञात वाहन ने उसके मोटरसाइकिल के साथ एक्सीडेंट कर दिया और फरार हो गया। इस हादसे में गुरप्रीत सिंह गोपी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसा करने वाले वाहन चालक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News