श्री दमदमा साहिब जा रहे भाई अमरीक सिंह अजनाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2016 - 04:04 PM (IST)

तलवंडी भाई/मुदकी(हैप्पी): सरबत खालसा द्वारा मनोनीत तख्त श्री केसगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब के जत्थेदार भाई अमरीक सिंह अजनाला को  पुलिस द्वारा तलवंडी भाई मुख्य चौक से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह सिख सगतों के साथ श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में सख्त खालसा द्वारा खोले गए नए कार्यालय का उद्घाटन करने जा रहे थे। 

 

पुलिस बल द्वारा पहले से ही तलवंडी भाई चौक में भाई अमरीक सिंह की प्रतीक्षा की जा रही है थी और जैसे ही वह पहुंचे तो पुलिस उन्हें उनके काफिले सहित लेकर जीरा की ओर रवाना हो गई। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News