रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को बेची चीजें तो देना होगा बिल

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 09:57 AM (IST)

फिरोजपुर (आनंद): अगर रेलवे स्टेशनों पर किसी भी यात्री को खाने-पीने से लेकर कोई भी छोटी से छोटी चीज बेची गई तो वैंडरों, ठेकेदारों और स्टाल संचालकों को यात्रियों को बिल देना होगा, जिसके लिए रेलवे ने अपना रुख थोड़ा कड़ा कर दिया है और रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को किसी तरह की खरीदी गई चीजों के बिल देने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों को रेलवे कर्मचारियों की ओर से अखबारों, खाने-पीने के स्टालों से लेकर तमाम तरह के स्टालों पर लगा दिया गया है। अब देखना यह होगा कि अधिकारियों के ये आदेश कितने कारगर साबित होते हंै क्योंकि इसको लेकर विरोधाभास शुरू हो गया है। 

दाम से ज्यादा वसूलने की आदतों पर लगेगी रोक

वैसे अगर यह प्रयास सही तरह से कारगर सिद्ध होता है तो यह निश्चित तौर पर यात्रियों के लिए फायदे का सौदा होगा क्योंकि कई सामान पर वैंडर और ठेकेदार यात्रियों से उनके तय दामों से ज्यादा वसूली करते हैं और विरोध करने पर उनको दबंगई दिखाने में कोई गुरेज नहीं करते हैं।

वैंडरों तथा स्टाल संचालकों को बदलना पड़ेगा नजरिया
इन आदेशों के बाद वैंडरों तथा स्टाल संचालकों को भी अपना नजरिया बदलना पड़ेगा और इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए काम करना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News