अबोहर में जहरीली दवा खाने से युवक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 04:03 PM (IST)

अबोहर (रहेजा): गांव रामसरा निवासी एक युवक ने गत दिनों गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसकी गत रात उपचार के दौरान मौत हो गई। बहाववाला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी अनुसार अमन (25) पुत्र राजाराम के परिजनों ने बताया कि 22 नवम्बर को अमन ने गलती से किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत में सुधार नहीं होने के बाद उसे बठिंडा के आदेश अस्पताल ले गए जहां गत रात उसकी मौत हो गई। थाना बहाववाला पुलिस ने जरूरी कारवाई के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News