शहर में गुंडागर्दी का नाच, 2 युवकों को लगी गोली, डर के साये में लोग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 01:54 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर शहर में आए दिन गोलीयां चलना, स्नैचिंग,चोरियां, मारपीट और लूटपाट की घटनाएं होना एक आम बात बन गई है और ऐसे हालातो में फिरोजपुर शहर के लोग डर के माहौल में जी रहे हैं। कल शाम देर फिरोजपुर शहर में चली गोली के दौरान मक्खन सिंह और लव नाम के 2 व्यक्ति टांग में गोली लगने से घायल हुए हैं और सिविल हस्पताल फिरोजपुर शहर में उपचार के लिए पहुंचे लोगों पर कुछ लड़कों ने सरेआम ईंट रोडे चलाएं जिससे अस्पताल के वार्ड के शीशे वाले गेट टूट गए और डॉक्टरो तथा स्टाफ के बीच डर का माहौल बन गया।

यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और शहर की कानून व्यवस्था पर लोगों द्वारा कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। ड्यूटी पर तैनात सिविल हस्पताल फिरोजपुर के डॉक्टरों और स्टाफ ने बताया कि अस्पताल परिसर में खुलेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ ।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अस्पताल में गुंडागर्दी फैलाने वाले लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए । ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि उनके पास मक्खन सिंह नाम का एक घायल व्यक्ति आया था जिसकी टांग में गोली लगी हुई थी और जब वह उसका इलाज कर रहे थे तो उसके थोड़े समय के बाद ही एक और लव नाम का एक युवक उपचार के लिए लाया गया जिसकी टांग में गोली लगी हुई थी । देखते ही देखते कुछ लोग अस्पताल में आ गए और उन्होंने अस्पताल में खड़े लोगों पर ईंट रोडे चलाने शुरू कर दिए और अस्पताल में लगे शीशे वाले गेट के शीशे तोड़ दिए और बाद में मौका पाकर फरार हो गए।

इस अवसर पर दाना मंडी फिरोजपुर के शहर के घायल हुए युवक लव ने बताया कि दोपहर के समय बगदादी गेट के पास कुछ लड़कों ने उसके तथा उसके दोस्त के साथ तकरार की थी और शाम को उन्होंने घर के पास गली में उस पर हमला कर दिया और उसकी टांग में गोली मारी जिससे वह घायल हो गया और जब उसे उपचार के लिए सिविल हस्पताल में लाया गया तो उसके साथियों पर भी इन हमलावर लड़कों ने हमला कर दिया और उन पर इंट रोडे चलाए । इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पुलिस द्वारा इस सारी घटना की जांच और नामजद व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News