बाथरूम में गीजर गैस चढ़ने से युवक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 08:36 PM (IST)

तलवंडी भाई (पाल): तलवंडी भाई के एक युवक की गीजर गैस चढ़ने के कारण मौत हो जाने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार तलवंडी भाई के युवक जगमीत सिंह सेखों (22) पुत्र सवर्न सिंह सेखों बुधवार की शाम अपने घर के बाथरुम में नहाने के लिए अंदर गया था, पर काफी समय बीतने के बावजूद भी जब वह अंदर से बाहर नहीं निकला तो घर में मौजूद उसके भाई और पिता ने वाशरूम के रौशनदान से अंदर देखा तो वह हैरान रह गए क्योंकि जगमीत सिंह सेखों अंदर बेहोश गिरा पड़ा था, जब दोनों पिता पुत्र ने वाशरूम का दरवाजा तोड़ कर बेहोश पड़े जगमीत सिंह सेखों को वाशरूम अंदर से बाहर निकालने की कोशिश की तो उस वक्त वाशरूम अंदर गीजर की गैस ज्यादा मात्रा में इकट्ठी होने के कारण जगमीत सिंह सेखों का भाई और उसका पिता स्वर्न सिंह सेखों भी बेहोश हो कर वहीं गिर गए। 

यह सब देख कर सभी परिवार सदस्य चिलाने लए तो पड़ोस के लोगों द्वारा तीनों ही पिता पुत्रों को बेहोशी की हालत में डाक्टरी सहायता के लिए लिजाया गया। जहां जगमीत सिंह सेखों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण पहले मोगा के अस्पताल और फिर लुधियाना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जगमीत सिंह के पिता व भाई को तो इलाज करके बचा लिया गया, परन्तु जगमीत सिंह सेखों की आज इलाज दौरान लुधियाना के अस्पताल में मौत हो गई। जिसकी खबर सुनते सभी इलाके में शोक की लहर पसर गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News