सिरफिरे आशिक की करतूत, सैर करने जा रही लड़की के साथ की घिनौनी हरकत

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 02:11 PM (IST)

जलालाबाद(निखंज,जतिन्दर): सिरफिरे आशिक की तरफ से सैर करने जा रही लड़की का हाथ पकड़ कर उसे जलील करने का समाचार प्राप्त हुआ है। थाना सिटी जलालाबाद की पुलिस ने सिरफिरे आशिक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।

थाना सिटी जलालाबाद की एस.आई. दीपिका रानी को दिए बयानों में गांव चक्क रूड़क की एक नाबालिग लड़की ने बताया कि वह 15 जुलाई को गांव चक्क रूड़क की सड़क पर सैर कर रही थी तो साथ लगते गांव बलाकी वाला के सुखविन्दरपाल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह ने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहने लगा कि मेरे साथ बात कर मैं तब हाथ छोडूंगा। जिसके आधार पर थाना सिटी की पुलिस ने लड़की के बयान लेकर धारा 354 डी के अंतर्गत मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News