दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 01:05 PM (IST)

गुरूहरसहाए(आंवला): गांव तरिड्डा में 26 वर्षीय विवाहिता ने कमरे के गाडर के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी देते हुए थाना लख्खो के बहिराम सब-इंस्पैक्टर मैडम जोगिन्द्र कौर ने बताया कि परवीन कौर पत्नी अमरजीत सिंह (26) ने अपने घर अंदर कमरे के गाडर के साथ कोई चीज बांध कर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने बताया कि लड़की के मायके परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी को उसके ससुराल परिवार ने दहेज के लिए तंग परेशान किया जाता था और उसकी मारपीट भी की जाती थी, जिनसे तंग होकर उसने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

PunjabKesari

बताने योग्य है कि लड़की का विवाह  6 वर्ष पहले हुआ था और वह अपने पीछे एक पुत्र छोड़ गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और विवाहिता के मायके परिवार के बयान लिख कर आरोपियों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News