पाकिस्तान से हैरोइन मंगवाने वाला तस्कर गिरफ्तार
11/27/2020 2:57:15 PM

फिरोजपुर (मल्होत्रा): नारकोटिक सेल की टीम ने पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध रखने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। सेल के एएसआई मंगल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छिन्दा सिंह उर्फ काला गांव चक्क भंगेवाला के संबंध पाकिस्तानी समगलरों के साथ हैं और वह अकसर सीमा पार से हैरोइन की खेप मंगवाता रहता है।
सूचना मिली कि छिन्दा सिंह मोटरसाइकिल पर गांव बारेके इलाके में घुम कर अपने ग्राहकों को हैरोइन बेच रहा है। वहां पर छापा मार कर उक्त आरोपी को हिरासत में ले तलाशी ली गई तो उससे पांच ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत पर्चा दर्ज करने के बाद उससे ओर पूछताछ की जा रही है।