इस तरह जान जोखिम में डालकर खेती करने जाते हैं किसान

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 03:52 PM (IST)

फाजिल्काः वीडियो को देखकर आपने अंदाजा तो लगा ही लिया होगा कि लोग किस तरह के साथ 30 से 35 फुट गहरी सतलुज नदी को पार करते हैं। जी हां ये वीडियो फाजिल्का के सीमावर्ती इलाके में बसे गांव मोजम की हैं। जहां के लोगों को आने-जाने के लिए किश्ती का सहारा लेना पड़ता है। दरअसल,नदी के उस पार किसानों के खेत हैं,पुल न होने के कारण उनको अपनी जान जोखिम में डालकर किश्ती के द्वारा उस पार जाना पड़ता है।


हैरानी की बात तो यह है कि किश्ती में चापू ही नहीं बल्कि पार जाने के लिए रस्सी का सहारा लेना पड़ता है। इसके दोनों किनारों पर रस्सी बंधी हुई हैं,जिसको खींचकर लोग आर-पार जाते हैं। उधर ड्रेनेज विभाग के एस.डी.ओ प्रदीप गांधी का कहना है कि तीन वर्ष पहले इस हिस्से पर पल बनाने की मंज़ूरी मिली थी,पर सरकार की तरफ से फंड न मिलने के कारण काम शुरू नहीं हुआ। कई सरकारें आईं और कई गई,बड़े-बड़े दावे भी किए। आज भी सीमावर्ती इलाके हों या फिर हो गांव विकसित होने के नाम से कोसों दूर हैं।

swetha

Related News

Canada पहुंच लड़की ने पति को किया Block, मामला जान रह जाएंगे दंग

Punjab : 5 बच्चों की मां की घिनौनी करतूत, मामला जान रह जाएंगे दंग

भारत-पाक सरहद पर Retreat Ceremony देखने जाने वाले पहले पढ़ लें यह खबर