डेयरी विकास विभाग का इंस्पैक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 06:35 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): सतर्कता ब्यूरो की टीम ने डेयरी विकास विभाग के इंस्पैक्टर को पांच हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विभाग के इंस्पैक्टर सत्तप्रेम सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह गांव चाहल, मल्लांवाला ने शिकायत दे बताया था कि उसने डेयरी फार्मिंग के लिए केनरा बैंक के पास लोन अप्लाई किया था और उक्त लोन की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए वह अपने रिश्तेदार अजीत सिंह मल्लांवाला के साथ डेयरी विकास विभाग के फिरोजपुर में तैनात इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह के पास गया तो उक्त इंस्पैक्टर ने सब्सिडी का केस मुकंमल करके भेजने के एवज में 10 हजार रूपए रिश्वत की मांग की। 

इंस्पैक्टर सतप्रेम सिंह अनुसार मनप्रीत सिंह ने बताया कि इस 10 हजार रूपए में से 5000 रूपए उसने बातचीत करते समय कुलदीप सिंह को दे दिए थे जबकि बाकी पांच हजार रूपए की राशि आज देनी तय हुई थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर सरकारी गवाहों डा: अमनदीप सिंह और रजनीश कुमार की हाजरी में छापा मार कर इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह को पांच हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना विजीलैंस ब्यूरो फिरोजपुर में पर्चा दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News