हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 06:29 PM (IST)

जलालाबाद (बजाज,बंटी) : थाना सदर जलालाबाद की पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र के गांव चक बजीदा से 535 ग्राम हेरोइन बरामद कर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एस.आई. अमरजीत कौर ने बताया कि वह अपने साथी कर्मचारियों के साथ गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान सदर थाना जलालाबाद में मौजूद थे। जब पुलिस पार्टी गश्त के दौरान केरा वाली बस्ती में नहर के पुलिस के पास पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि चक बजीदा क्षेत्र में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाई है। इस पर उन्होंने अपने साथी कर्मचारियों और बी.एस.एफ. पुलिस के जवानों के सहयोग से तलाशी ली और इस तलाशी अभियान के दौरान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नजदीक से 535 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस पर मुकदमा संख्या 27 दिनांक 28-03-2025 को सदर थाने में धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here