नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, अफीम सहित हत्थे चढ़ा तस्कर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 03:22 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए एक कथित नशा तस्कर को मोटरसाइकिल पर आते एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। 

यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर  रणधीर कुमार ने बताया की एस.एस.पी. फिरोजपुर के दिशा निर्देशों अनुसार जिला फिरोजपुर में नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए जब डी.एस.पी. बलकार सिंह और सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए गांव उस्मान वाला के पुल के पास पहुंची तो पुलिस पार्टी को एक पंजाब नंबर के सीटी 100 मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर घबरा गया और मोटरसाइकिल पीछे की ओर भगाने लगा जिसको शक के आधार पर काबू करके जब पूछताछ की गई।

पूछताछ दौरान उसने अपना नाम बलजीत सिंह पुत्र सुखचैन सिंह वासी गांव काले के हिठाड़ बताया जिससे तलाशी लेने पर एक किलो अफीम बरामद हुई ।उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना आरिफ के में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News