Canada बैठे तस्कर ने पंजाब में मंगवाई हैरोइन की बड़ी खेप, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 02:27 PM (IST)

फिरोजपुर: डीजीपी पंजाब श्री गौरव यादव के दिशा निर्देशों अनुसार पुलिस ने जिला फिरोजपुर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सीआईए स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह के नेतृत्व में एक नशा तस्कर को पाकिस्तान से मंगवाई गई 7 किलो हेरोइन 36 लाख रुपए की ड्रग मनी और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है,  जबकि 2 नशा तस्कर अभी भी फरार है जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।

 यह जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर श्रीमती सौम्या मिश्रा ने बताया कि इनमें से एक नशा तस्कर कनेडा में है जो पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क करके हेरोइन और हथियारों की खेप मंगवाता है, जिसे वापस भारत में लाने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी फिरोजपुर श्रीमती मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर श्री रणधीर कुमार और डीएसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर सरदार बलकार सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार जब सीआईए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस पार्टी इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि मनजीत सिंह उर्फ मनी पुत्र बलवंत सिंह वासी गांव कमाले वाला (फिरोजपुर ), रोहित सेठी पुत्र रमन सेठी वासी मोहल्ला धर्मपुरा फिरोजपुर सिटी और भुवनेश चोपड़ा उर्फ आशीष चोपड़ा पुत्र हीरालाल वासी कूचा कादर बक्श गली दिल्ली गेट फिरोजपुर शहर ( जो अब कनेडा में है) आपस में मिलकर पाकिस्तान के तस्करों से हेरोइन की बड़ी-बड़ी खेप मंगवाकर बड़े स्तर पर आगे सप्लाई करते हैं और भुवनेश चोपड़ा विदेश में बैठा पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क करके हेरोइन की सप्लाई करवाता है और इनके पास इस समय भी पाकिस्तान से मंगवाई गई एक बड़ी हेरोइन की खेप तथा हथियार पड़े हुए हैं।

उन्होंने बताया कि इस गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस पार्टी द्वारा बताई गई जगह पर बाबा दीप सिंह एवेन्यू फिरोजपुर (थाना सदर फिरोजपुर के एरिया में)  रेड की गई तो छापामारी के दौरान पुलिस ने मनजीत सिंह उर्फ मनी को काबू कर लिया जिससे 7 किलो हेरोइन, 36 लाख रुपए की ड्रग मनी, मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्टल 32 बोर, 5 जिंदा कारतूस , मैगजीन और के साथ एक राइफल 315 बोर और मैगजीन तथा 10 कारतूस के साथ 30 बोर के 2 पिस्टल, एक आईफोन 15 प्रो ,एक इलेक्ट्रा कार और 5500 रुपए बरामद हुए । उन्होंने बताया कि नशा तस्कर मनजीत सिंह, रोहित सेठी और भुवनेश चोपड़ा उर्फ आशीष के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।  उन्होंने बताया कि पुलिसद्वारा पकड़े गए हेरोइन तस्कर को अदालत में पेश कर इसका पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जाएगी तथा पता लगाया जाएगा की इन्होंने पाकिस्तान से हथियार और हेरोइन और हथियार कैसे मंगवाए और इस खेप को मंगवाने में किस-किस ने उनकी मदद की और आगे यह हेरोइन और हथियार कहां सप्लाई किए जाने थे ?सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News