530 नशीली गोलियों के आरोपी राजा राम की सैशन कोर्ट ने की जमानत मंजूर

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 03:10 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज): अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार की अदालत में सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। दूसरी ओर आरोपी राजाराम पुत्र खजानचंद के वकील शाम सुंदर ने अपनी दलीलें पेश की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने राजा राम की जमानत मंजूर कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व सहायक सब इंस्पैक्टर रविंद्र शर्मा पुलिस पार्टी के साथ कंधवाला अमरकोट की तरफ जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 530 गोलिया गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजाराम पुत्र खजानचंद काम बाजीगर वासी किकरखेड़ा के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News