पंजाब में मशहूर Dress Designer की गोली मारकर ह+त्या, इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी, लिखा- "हुण पता लग्गा..."

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 02:12 PM (IST)

अबोहर (रहेजा): उत्तर भारत के प्रसिद्ध ड्रेस डिज़ाइनर जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा की आज सुबह करीब 10:15 बजे तीन बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही शहर में शोक और दहशत का माहौल फैल गया। संजय वर्मा पिछले करीब तीन दशकों से ड्रेस डिज़ाइनिंग  में उत्तर भारत में एक चर्चित चेहरा माने जाते थे।  संजय वर्मा अपने भाई जगत वर्मा के साथ मिलकर “न्यू वियर वेल” Wear Well) नाम से शहीद भगत सिंह चौक पर एक प्रसिद्ध शोरूम चलाते थे।

cloth merchant  abohar  dress designer

शोरूम के कर्मचारियों के अनुसार, जैसे ही संजय वर्मा अपनी कार से शोरूम के बाहर पहुंचे, पहले से तैयार लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और फरार हो गए। कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने करीब एक दर्जन गोलियां चलाईं, जिससे संजय वर्मा का पूरा शरीर छलनी हो गया।

लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर "आरजू बिश्नोई" नामक अकाउंट से एक पोस्ट की गई, जिसमें लिखा गया— वो हमारे दुश्मनों का समर्थन करता था। जो भी हमारे खिलाफ जाएगा, हम उसे खत्म कर देंगे।" इस कथित पोस्ट में यह भी कहा गया कि, "यह हत्या अबोहर के '  "वीअर वैल" की हुई है। मैं, गोल्डी ढिल्लों, आरजू बिश्नोई और शुभम लोंकर (महाराष्ट्र) इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। हमने उसे एक मसले को लेकर कॉल किया था, लेकिन उसने पहचानने से इनकार कर दिया। इसलिए हमने उसे मार दिया, ताकि सबको पता चले कि हम कौन हैं। हम जो भी करते हैं, उसकी जिम्मेदारी लेते हैं, चाहे वो 302 हो या 307... बस इंतजार करो और देखो।" बता दें कि पंजाब केसरी उक्त पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।

पुलिस ने शुरू की जांच
हत्या के बाद अबोहर पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News