मुख्यमंत्री को कहकर पाकिस्तान से आ रहे चमड़े वाले पानी का हल करवाया जाएगा: रणइंद्र

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 07:44 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया,सुमित): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे युवराज रणइंद्र सिंह ने कांग्रेसपार्टी के उम्मीदवार रमिंदर आंवला के पक्ष में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन विधायक दविंदर घुबाया के साथ मिलकर सरहदी गांवों का दौरान किया। इस मौके उन्होंने सरहदी गांवों लधुवाला, सुखेरा बोदला, लमोचड़ कलां, घुबाया, भंबावट्टू उताड़, भंबा वट्टू हिठाड, जॅल्ला लक्खे के हिठाड़, ढाणी फत्तूवाला, हजारा राम सिंह वाला, मोहर सिंह वाला, बघेरे उताड़, हिठाड़, आलम के, संतोख सिंह वाला, प्रभात सिंह वाला उताड़, ढंडी कदीम ढाणी, नत्था सिंह, ढंडी खुर्द ढाणी फूला सिंह, मोहकम अराइया का दौरा करके लोगों को भी रणइंद्र सिंह तथा दविंदर घुबाया का धन्यवाद किया। 

इस मौके उन्होंने कंवल धूडिय़ा, मदन काठगड़, बलकार सिंह, केवल कृष्ण तथा अन्य नेता उपस्थित थे। इस मौके सरहदी लोगों ने पाकिस्तान से चमड़े वाले पानी आने की शिकायत की तथा बताया कि पाकिस्तान से आ रहे चमड़े वाले पानी के कारण जहां लोग चमडी के रोग का शिकार हो रहे हैं वहीं यह पानी अन्य भयानक बीमारियों को जन्म दे रहा है। उधर रणइंद्र सिंह ने कहा कि वह इस समस्या के हल के खुद मुख्यमंत्री को कहेंगे तथा ऐसा प्रोजेक्ट लेकर आएंगे जिससे चमड़े वाला पानी भारत के क्षेत्र को प्रभावित ना कर सके। इसके अलावा सरहदी गांवों के विकास तथा नौजवान लड़के लड़कियों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए पहल कदमी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News