सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सख्त कार्रवाई, 20 स्कूली वाहनों के काटे चालान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 06:09 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार,परमजीत): माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार एवं डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर दीपशिखा शर्मा के दिशा निर्देशों अनुसार सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स टीम के सदस्यों ने स्कूली वाहनों की चेकिंग की और सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी की नीति की शर्तों को पूरा न करने वाले 20 स्कूली वाहनों के चालान काटे गए। 

इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक नवाब सिंह ने स्कूली वाहन चालकों से कहा कि कि बच्चों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के नियमों की सख्ती के साथ पालना की जाए।

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी फिरोजपुर अजय शर्मा ने बताया कि समय-समय पर स्कूल प्रिंसिपलों और वाहन चालकों को सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के निर्देशों के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उन्हें बताया जा रहा है कि वाहन में सी.सी.टी.वी. कैमरा, बस के दोनों तरफ व खिड़कियों पर लोहे की ग्रिल, प्राथमिक उपचार बॉक्स, समय-समय पर प्राथमिक उपचार बॉक्स की जांच, महिला कंडक्टर का होना, चालक के पास हैवी ड्राइविंग लाइसैंस होना, वाहन में स्पीड गवर्नर होना, स्कूल वाहन का रंग पीला होना, स्कूल वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट होना, अग्निशमन यंत्र होना, स्कूल वाहन पर स्कूल का नाम लिखा होना आदि होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों का भी कर्तव्य है कि वे स्कूल वाहन में इन सुविधाओं की निगरानी करें और किसी भी कमी को स्कूल प्रिंसिपल के ध्यान में लाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News