शराब व्यवसायी शिवलाल डोडा पुलिस रिमांड पर
punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 11:00 AM (IST)
अबोहर(भारद्वाज): बहुचर्चित भीम हत्याकांड व मामले के गवाह गुरजंट सिंह जंटा पर कातिलाना हमले की साजिश के आरोपी शिवलाल डोडा उर्फ शौली पुत्र छबीलदास डोडा अबोहर व सिमरनजीत सिंह पुत्र जसविंद्र सिंह वासी वरियामनगर अबोहर को गैंगस्टरों से जंटा को धमकी दिलाने के आरोप में 8.01.2019 को भा.दं.स. की धारा 195ए, 506, 120बी के तहत न्यायिक दंडाधिकारी दलीप कुमार की अदालत में पेश किया गया। जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने शिवलाल डोडा व सिमरनजीत को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए भेज दिया।
गौरतलब है कि शिवलाल डोडा पर मुकद्दमा नं. 16, नेचर-वे होम के एम.डी. की पत्नी डॉली ने दर्ज करवाया था कि उसके पति के साथ धोखाधड़ी से इन्होंने करोड़ों रुपए की बैंक से लिमिट बनवाई थी। वहीं डोडा को जालंधर के एक ठेकेदार को धमकी देने के मामले में भी न्यायिक दंडाधिकारी अमरीश कुमार की अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं शिवलाल डोडा के वकील हरप्रीत सिंह ने अदालत में एक याचिका दायर कर उसकी गिरफ्तार की मांग की। शिवलाल डोडा ने न्यायिक दंडाधिकारी दलीप कुमार की अदालत में पेशी के दौरान न्यायिक दंडाधिकारी से अपील की कि उसे गुरदासपुर की जेल में टार्चर किया जा रहा है व गाली-गलौच किया जाता है।
शिवलाल डोडा को जिला फाजिल्का के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया था जहां पर गुरजंट सिंह जंटा, उसके भाई राणा व उसके मामा भोला की गवाही दोबारा होनी थी। गुरजंट सिंह जंटा अदालत में पेश न होने के कारण अगली तारीख 7 फरवरी डाली गई है। इसी के साथ नगर थाना के हवलदार भूपिन्द्र सिंह व नगर थाना 2 के प्रभारी चंद्रशेखर की टीम ने जिला फाजिल्का की जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में डोडा को रिमांड पर लेने की मांग की थी। अदालत ने पुलिस की अर्जी को मंजूर किया और आज 1 फरवरी को शिवलाल डोडा व सिमरन को अबोहर अदालत में पेश करने के आदेश जारी किए। गुरदासपुर की पुलिस पार्टी शिवलाल डोडा को अदालत में पेश करने के लिए पहुंची। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

