अपने ही देश में 20 सालों से गुलाम है ये गांव, जाने क्या है राज

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2016 - 01:57 AM (IST)

फाजिल्का(नागपाल, लीलाधर): उपमंडल के भारत-पाक सीमा पर बसे गांव मुहार जमशेर के बाशिंदे आज 2 दशकों के बाद ‘आजाद’ हो गए जब सीमा सुरक्षा बल ने गांव के मुहाने पर आने-जाने के लिए लगा चैकिंग गेट हटा लिया। 
 
तीन तरफ से पाकिस्तान से घिरा सामरिक रूप से संवेदनशील गांव मुहार जमशेर करीब 1000 एकड़ भूमि में फैला हुआ है जिसके तीनों ओर कांटेदार तार लगी हुई है। चौथी तरफ सतलुज दरिया बहता है जिसके ऊपर वर्षों के संघर्ष के उपरांत करीब 2 वर्ष पूर्व पुल बना था जो गांव को भारत के साथ जोड़ता है। 
 
दरिया के इस ओर भी सरकार की ओर से 2 दशक पूर्व कांटेदार तार लगाई गई थी जिस पर प्रवेश द्वार लगाया गया था। उस समय से ही सीमा सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से गांव में आने-जाने के लिए चैकिंग की जाती थी और सायंकाल से अगले दिन तक के लिए गांव के लोग ‘बंधक’ से बन कर रह जाते थे। 
 
ग्रामीणों की गांव के प्रवेश द्वार को हटाने की मांग आज उस समय पूरी हुई जब सीमा सुरक्षा बल के कमांडैंट एस.बी. मुखर्जी ने औपचारिक रूप से रिबन काट कर इसकी शुरूआत करवाई। गांव के सरपंच छीना सिंह ने बताया कि गांववासी इससे खुश हैं और वे अब गांव में जब चाहें आ-जा सकेंगे। कमांडैंट मुखर्जी ने ग्रामीणों को आगाह किया कि वे अपनी स्वतंत्रता का आनंद लेते हुए सतर्क भी रहें। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा ग्रामीणों के सहयोग को तत्पर है।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News