केंद्रीय जेल सवालों के घेरे में, हवालाती से मिला ये अवैध सामान

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 05:52 PM (IST)

फिरोजपुर (खुल्लर): केन्द्रीय जेल फिरोजपुर में बीते दिन जेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने तलाशी अभियान के दौरान जेल में बंद हवालाती व कैदी से टैप में लिपटे हुए 9 पैकेट बरामद कर उनमें से तंबाकू की पूड़ियां, बीड़ीयों के बंडल, 1 मोबाइल फोन बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस ने जेल अधिकारी के बयान पर हवालाती, कैदी व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। 

थाना सिटी फिरोजपुर के सब इंस्पैक्टर स्वर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में रिशवपाल गोयल सहायक सुपरिडैंट केन्द्रीय जेल फिरोजपुर ने बताया कि उन्होंने बीते दिन केन्द्रीय जेल में चलाए तलाशी अभियान के दौरान जेल में बंद हवालाती साहिल पुत्र मलकीत सिंह वासी मल्लू वालीऐ वाला 8 पैकेट और कैदी टहलर सिंह पुत्र अजीत सिंह वासी मेघा पंज गराई से 1 पैकेट टेप में लिपटा हुआ बरामद किया है। जब उक्त पैकेटों को चैक किया गया तो उसमें से 117 पूड़ियां तंबाकू, 16 मंडल बीड़ीयां एवं 1 मोबाइल फोन सैमसंग की-पैड बिना सीम कार्ड बरामद हुआ है। मामलें की जांच कर रहे स्वर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News