हेरोइन व ड्रग मनी सहित 2 गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 05:56 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): सदर पुलिस गुरदासपुर ने एक गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को 15 ग्राम हेरोइन और 4 हजार रुपए की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

सहायक सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ बबरी बाईपास पर नाकाबंदी कर रखी थी और आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी नंबर पीबी-06 एजे- 1785 बटाला की तरफ से आई, जिसे शक के आधार पर रोका गया तो उसमें आरोपी रमनदीप सिंह पुत्र नरिंदर सिंह और हिम्मत पुत्र मदन लाल निवासी मेहर चंद रोड गोल्डन एवेन्यू गुरदासपुर सवार थे।

दोनों आरोपियों को गाड़ी को बाहर निकालकर जांच की गई, चैकिंग के दौरान कार के डैशबोर्ड से सफेद प्लास्टिक के लिफाफे में नशीला पदार्थ होने का संदेह हुआ। जिस पर इसकी सूचना थाना सदर गुरदासपुर में दी गई, जिस पर जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और पकड़े गए आरोपियों की कार के डैशबोर्ड से बरामद प्लास्टिक लिफाफे की जांच की तो उसमें से 15 ग्राम हेरोइन और 4 हजार रुपए भारतीय मुद्रा में बरामद हुए। इस पर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा वाहन को कब्जे में ले लिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News