डेरा बाबा नानक से श्री हेमकुंट साहिब के लिए 29वीं पैदल यात्रा इस दिन से होगी रवाना
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 08:59 PM (IST)

डेरा बाबा नानक: श्री हेमकुंट साहिब पैदल यात्रा सोसाइटी बटाला के सहयोग से ऐतिहासिक कस्बा डेरा बाबा नानक से श्री हेमकुंट साहिब तक महान पैदल यात्रा 2 जून को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब डेरा बाबा नानक से रवाना होगी। इस पैदल यात्रा के संबंध में सोसाइटी के द्वारा 31 मई को गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब डेरा बाबा नानक में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ करवाए जाएंगे।
इस संबंध में यात्रा के मुख्य आयोजक डॉ. गुरदेव सिंह धारोवाली ने बताया कि यह महान पैदल यात्रा 2 जून को गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब डेरा बाबा नानक से सुबह अमृत वेले श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग व अरदास करने के बाद संत-महापुरुष, समाजसेवी और क्षेत्र के लोग यात्रा को जयकारों की गूंज के साथ रवाना करेंगे। यह यात्रा विभिन्न स्थानों पर पड़ाव करने के उपरांत श्री हेमकुंट साहिब दर्शन करेगी और 35 दिन का सफर तय कर 6 जुलाई को वापिस पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि इस महान यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। जो संगत इस पैदल यात्रा के साथ श्री हेमकुंट साहिब के दर्शन के लिए जाना चाहती है, उन्होंने उनसे अपील की कि वे अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, टॉर्च, कांच की प्लेट, छोटा बिस्तर और जो दवा आप पहले इस्तेमाल कर रहे हैं उसे साथ लेकर आएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here