विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख रुपए ठगे, केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 03:30 PM (IST)

बटाला(बेरी): थाना फतेहगढ़ चूडिय़ां की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख रुपए ऐंठने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध कस दर्ज किया है। पुलिस को दी दर्खास्त में सुरिन्द्र सिंह पुत्र सर्वण सिंह निवासी अलीवाल ने लिखवाया है कि देसराज पुत्र गुरमेल सिंह निवासी फराला थाना बहरामपुर नवां शहर ने उसके लड़के गुरजंट सिंह को विदेश भेजने के नाम पर उससे 3 लाख रुपए की ठगी की है।

उसने न तो उसके लड़के को विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापिस किए। उच्च-अधिकारियों द्वारा मामले की जांच करने के उपरांत थाना फतेहगढ़ चूडिय़ां की पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध बनती धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News