हेरोइन, नशीली गोलियों व अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 12:13 PM (IST)

घुमान : एस.एस.पी. बटाला अश्विनी गोटियाल के सख्त निर्देश पर शरारती तत्वों व नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इसी तहत डी.एस.पी. गुरिंदरबीर सिंह हरगोबिंदपुर व एस.आई. परमिंदर सिंह मुख्य अधिकारी थाना घुमान की निगरानी में विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी करके 90 ग्राम हेरोइन, 110 लीटर अवैध देसी शराब, 27 बोतल अंग्रेजी शराब व 1860 नशीली गोलियां बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष परमिंदर सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. सुखराज सिंह अपने साथियों के साथ पैट्रोलिंग कर रहे थे, कि बोलेवाल निवासी करम सिंह के पुत्र जर्मन सिंह से 40 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की गई। ए.एस.आई. प्रभजोत सिंह के नेतृत्व में घुमान पुलिस द्वारा मंडियाला निवासी गुरनाम सिंह के पुत्र हरप्रीत सिंह से 30 लीटर देसी शराब बरामद की गई। ए.एस.आई. गुरमुख सिंह की निगरानी में पुलिस कर्मियों द्वारा गांव नंगल निवासी लखविंदर सिंह के पुत्र गुरसेवक सिंह से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस दल के साथ गश्त के दौरान एस.आई. उप निरीक्षक निर्मल सिंह ने लधा मुंडा निवासी दलविंदर सिंह पुत्र दलविंदर सिंह से 260 नशीली गोलियां बरामद की। इसी प्रकार सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह थाना घुमान ने साथी कर्मचारियों के साथ गश्त के दौरान गुरविंदर सिंह पुत्र शिव देव सिंह निवासी उधनवाल से 1600 गोलियां बरामद की, ए.एस.आई. सतपाल सिंह ने अपने साथियों सहित 40 बोतल अवैध शराब जब्त कर घुमान थाना में मामला दर्ज किया है।
इसी तरह ए.एस.आई. जुगराज सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ पैट्रोलिंग करते हुए बलविंदर सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी कोहली से 27 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। ए.एस.आई. गुरमुख सिंह थाना घुमान ने कैप्टन सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्राम भट्टीवाल व कुलविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी पेजोचक से 20 ग्राम हैरोइन बरामद की।
एस.एच.ओ. परमिंदर सिंह ने बताया कि 10 असामाजिक तत्वों से 90 ग्राम हेरोइन, 110 लीटर देसी अवैध शराब और 27 बोतल अंग्रेजी शराब और 1860 नशीली गोलियां बरामद की गई है और उनके खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी

Mathura News: ‘रावण’ को स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बताकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, लंकेश भक्त मंडल ने कहा- ‘मानहानि का कराएंगे केस’