Punjab Police का बड़ा Action, मुंबई से गिरफ्तार किए 2 आतंकी... बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 03:14 PM (IST)
पंजाब डेस्क : आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 गैंगस्टरों से आतंकवादी बने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो विदेशों में बैठकर पंजाब में आपराधिक और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। इस बारे में जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने साझा की है।

पंजाब पुलिस की ओर से की गई इंटरस्टेट कार्रवाई के तहत दोनों आतंकियों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साजन मसीह और मनीष बेदी के रूप में हुई है। साजन मसीह डेरा बाबा नानक (जिला गुरदासपुर) का रहने वाला है, जबकि मनीष बेदी अमृतसर से संबंधित है। जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी विदेशों में बैठे आतंकियों के सीधे संपर्क में थे। ये पहले दुबई में सक्रिय रहे और बाद में आर्मेनिया शिफ्ट हो गए थे, जहां से वे अपनी गैरकानूनी गतिविधियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। दोनों आरोपी हत्या और ग्रेनेड हमलों से जुड़े मामलों में भी वांछित थे।
पंजाब के डीजीपी ने ट्वीट कर कहा कि ये गिरफ्तारियां आतंकी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका हैं। पंजाब में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगी। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार मामले की जांच जारी है और इस कार्रवाई से आने वाले समय में और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

