नशे की लत ने छुड़ाई अध्यापक की नौकरी, चिट्टे सहित काबू

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 12:54 PM (IST)

पठानकोट(शारदा, मनिन्द्र): थाना डमटाल के अंतर्गत आते गांव भद्रोया में पुलिस ने एक व्यक्ति को 5.50 ग्राम चिट्टा सहित काबू किया है। 

जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स टीम जब अपनी रूटीन गस्त पर थी तो एक व्यक्ति को सन्दिग्ध अवस्था में आते देख उसकी तलाशी ली गई तो उससे 5.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान अंकुश कुमार पुत्र जगदीश शर्मा गांव मलाड़ा तहसील सिहुंता (जिला चम्बा) के रूप में की गई है। आरोपी सरकारी स्कूल में अध्यापक के रूप में कार्य करता था। अत: नशे के चलते उसने सरकारी नौकरी छोड़ दी। 

आरोपी पर पहले भी चिट्टे के मामले दर्ज हैं आरोपी ने कबूल किया कि वह भद्रोया के नशा तस्कर दरबारी लाल से काफी समय से यह नशा खरीदता आ रहा है, जिस पर पहले भी कई नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं जब पुलिस द्वारा दरबारी के घर दबिश दी तो वह घर से फरार हो गया तथा आरोपी धरा गया। आरोपी के विरुद्ध  21/61/85 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है अत: आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News