Batala : सैर कर रहे 3 युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 06:52 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी, अश्वनी): कस्बा कोटली सूरत मल्ली से देड़ गवार जाने वाली सड़क पर सैर कर रहे 3 युवकों को अज्ञात वाहन द्वारा युवक को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. कोटली सूरत मल्ली निर्मल सिंह चाहल ने बताया कि बीती रात करीब 8:30 बजे गांव अठवाल के तीन युवक मुमताज मसीह पुत्र हरदेव मसीह, अमन मसीह और दीपू मसीह अपने घर से रोटी खाकर गांव कोटली सूरत मल्ली से देह ग्वार की सड़क पर सैर कर रहे थे कि तभी अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मुमताज मसीह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

सूचना मिलने के बाद वे पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जहां उसके परिजनों के साथ सिविल अस्पताल बटाला भेज दिया गया है तथा मृतक के परिवार वालों के बयानों के आधार पर थाने में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News