नगर कौंसिल ने जब्त किए प्लास्टिक के लिफाफे, दुकानदारों के काटे चालान

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 04:40 PM (IST)

पठानकोट/सुजानपुर (शारदा, हीरा लाल, साहिल): प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत नगर कौंसिल सुजानपुर के सेनेटरी इंस्पेक्टर रघु गुप्ता की अध्यक्षता में प्लास्टिक के लिफाफे जब्त किए गए। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए सेनेटरी इंस्पेक्टर रघु गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ अभियान के तहत पंजाब में प्लास्टिक लिफाफे पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगा दी गई है लेकिन कुछ दुकानदारों की तरफ से प्लास्टिक लिफाफा का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके तहत मेन बाजार सुजानपुर में दुकानों पर छापे मारे गए तथा प्लास्टिक के लिफाफे जप्त किए गए, तथा छोटे दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार प्लास्टिक के लिफाफे प्रयोग करता हुआ पाया गया उसके चालान काटे जाएंगे, अगर उसने फिर भी सुधार न किया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर सुपरिडेंटेंट बलजीत सिंह, राजेश कुमार, आरती, दीपक कुमार, जूनियर असिस्टेंट जनकराज उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News