आबकारी विभाग को मिली कामयाबी, भारी मात्रा में देशी शराब बरामद

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 08:21 PM (IST)

बटाला/घुमान/नौशहरा माझा सिंह,  (गोराया) : जिला आबकारी विभाग को क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार को रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार आबकारी विभाग ने ब्यास नदी किनारे के गांवों में छापेमारी कर 26 तिरपालों में बंद 52 सौ लीटर लाहन और 80 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की। राजिंदरा वाइन के जी.एम. गुरप्रीत गोपी उप्पल ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर ब्यास नदी के साथ लगते गांवों काठान, बुढेवाल, मनन, पसवाल, नौना बरकत में नशा तस्करों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान छापेमारी टीम ने 26 तिरपालों में 52 सौ लीटर लाहन तथा 9 कैनों में 80 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News