हैरान करने वाला मामला, 11 गांवों की गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर भारी संकट
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 01:50 PM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): ब्लॉक दोरांगला के आयुष्मान आरोग्य केन्द्र गांव ऊंचा थकाला में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरदासपुर से बहरामपुर जाते समय रास्ते में मुख्य सड़क से लगभग 3 किलोमीटर दूर गांव ऊंचा थकाला में आयुष्मान आरोग्य केन्द्र से जुड़े गांवों के लोगों को अपने बच्चों और गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इलाके के कई गांवों के लोगों को इस सैंटर तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलता है।
इस बारे में गांव डाला की एक महिला ने बताया कि उन्हें अपने बच्चे को वैक्सीन लगवाने के लिए गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर ऊंचा थकाला जाना पड़ता है, जो करीब 11 गांवों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि ऊंचा थकाला आयुष्मान आरोग्य केन्द्र में हर दिन वैक्सीन लगाने वाली कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि महीने में कुछ ही दिन कोई महिला कर्मचारी बच्चों को वैक्सीन लगाने आती है। इस वजह से वैक्सीनेशन वाले दिन सैंटर में काफी भीड़ हो जाती है।
उन्होंने कहा कि कुछ समय से ऊंचा थकाला डिस्पैंसरी में वैक्सीनेशन वर्कर की पोस्ट खाली है, जिसकी वजह से गांव पनियाड़ से वैक्सीनेशन वर्कर इस डिस्पैंसरी में वैक्सीनेशन लगाने आती है, क्योंकि उसके पास इसका अतिरिक्त कार्यभार है। उन्होंने कहा कि फिर भी लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए वे जल्द ही सही इंतजाम करेंगे ताकि इस डिस्पैंसरी से जुड़े 11 गांवों के लोगों को कोई दिक्कत न हो। ज्यादा जानकारी देते हुए डॉ. भावना ने कहा कि उनका डिपार्टमैंट इस हफ्ते एक स्पैशल वैक्सीनेशन कैंपेन चला रहा है, जिसके जरिए डिपार्टमैंट की टीम इन गांवों में जाकर गांव के बच्चों को वैक्सीन भी लगाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

