गुरदासपुर ग्रेनेड हमले के मामले में DGP का खुलासा! Pakistan से जुड़े तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 03:14 PM (IST)

गुरदासपुर/बठिंडा: गुरदासपुर ग्रेनेड हमले मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा ने गुरदासपुर पुलिस के साथ मिलकर इस हमले के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहन सिंह, निवासी रामूवाल, थाना भगता भाईका, जिला बठिंडा के रूप में हुई है। इस गिरफ्तारी के बाद इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी।

PunjabKesari

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मोहन सिंह ISI समर्थित गैंगस्टर शहजाद भट्टी के संपर्क में था और पंजाब में दहशत फैलाने के उद्देश्य से उसके ही निर्देशों पर इस हमले को अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आतंकवाद को जड़ से खत्म करने और सीमा-पार आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News