विदेश भेजने के नाम पर ठगे 4.91 लाख

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 11:09 AM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): विदेश भेजने के नाम पर 4.91 लाख की ठगी करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध सिटी पुलिस गुरदासपुर द्वारा धारा 420 अधीन मामला दर्ज किया गया जबकि आरोपी फरार बताया जा रहा है। सिटी पुलिस स्टेशन इंचार्ज शाम लाल ने बताया कि पीड़ित सुरिन्द्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी प्रेम नगर गुरदासपुर ने अपने लड़के पलविन्द्र सिंह को आस्ट्रेलिया भेजने के लिए एजैंट बलजिन्द्र सिंह निवासी झौर सिधवां तथा एक अन्य व्यक्ति बलदेव सिंह को 9.91 लाख रुपए दिए थे। ये दोनों एजैंट पलविन्द्र सिंह को विदेश भेजने में असफल रहे।

इस सम्बन्धी जिला पुलिस प्रमुख को शिकायत करने पर मामले की जांच डी.एस.पी. कलानौर के सुपुर्द की गई जिसमें एजैंट बलदेव सिंह ने अपने हिस्से के 5 लाख रुपए देना स्वीकार करके विभिन्न तिथियों के चैक दिए थे जबकि बलजिन्द्र सिंह पैसे देने से इंकार करने लगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डी.एस.पी. द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर बलजिन्द्र सिंह के विरुद्ध धारा 420 अधीन मामला दर्ज कर लिया गया लेकिन आरोपी अभी फरार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News