विदेश भेजने के नाम पर 50 लाख की ठगी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 03:08 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): विदेश भेजने के नाम पर लगभग 50 लाख रुपए की ठगी करने वाले पांच आरोपियों के विरुद्ध कलानौर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित अमरीक सिंह पुत्र राम सिंह निवासी गांव वडाला बांगर सहित कुछ अन्य लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर को शिकायत दी थी कि आरोपी बलदेव सिंह पुत्र अमरू,सतविन्द्र कैर पत्नी बलदेव सिंह निवासी भागोवाल,शेखर शर्मा पुत्र अनूप चंद निवासी अहमदाबाद,मोहम्मद मैसीन पुत्र मुखतार अहमद निवासी दिल्ली तथा संदीप शर्मा पुत्र भगवान दास निवासी कांगड़ा ने उसके दो भतीजों से 10-10 लाख,गांव के अमनदीप तथा दीपक कुमार से 15-15 लाख रुपए(कुल 50 लाख)विदेश भेजने के नाम पर लिए थे। पंरतु न ही इन्हें विदेश भेजा तथा न ही पैसे वापिस कर रहे है।

इस शिकायत की जांच डीएसपी क्राईम लखविन्द्र सिंह द्वारा करने के बाद आरोपियों के विरुद्ध उक्त रिपोर्ट के आधार पर धारा 420 तथा 120 बी अधीन केस दर्ज किया गया। कलानौर पुलिस स्टेशन में तैनात सब इन्सपैक्टर मंजीत सिंह जो इस केस की जांच कर रहा है का कहना है कि आरोपियों की तालाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News